बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' थी. एक्ट्रेस को अपने शुरुआती दिनों में काफी भेदभाव झेलना पड़ा था.
ऋचा चड्ढा ने सुनाई आपबीती
अपने नए इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म के शूट के दौरान उनके साथ काफी बुरा व्यवहार हुआ था. ऋचा के को-स्टार के स्टाफ ने उनका सामान वैनिटी वैन से बाहर फेंक दिया था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ ये कई बार हुआ है. मेरी पहली फिल्म के दौरान जो हुआ था उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा था. मैं कॉलेज से सीधे ओए लकी लकी ओए का सीन शूट करने आई थी और मुझे 103-104 डिग्री बुखार था.'
'मुझे कहा गया था कि कोई देर से आएगा, तो मैं उस वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर सकती हूं और पूरा दिन मुझे शूटिंग ही करनी थी. तो मैं तैयार हुई और निकल गई. फिर कोई आया और उनके स्टाफ ने मेरा सारा सामान फेंक दिया.
ऋचा का जो सामान फेंका गया था उसमें ज्यादातर उनके मेकअप आर्टिस्ट का था. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी निराशा जताई और कहा, 'मैंने देखा कि ये कितना बुरा था.'
ऋचा ने आगे कहा, 'मेरे पास मेरा मेकअप और हेयर मैटेरियल नहीं था, वो सब कंपनी का ही था. लेकिन उन्होंने उस सामान को फेंक दिया. किसी की लिप्स्टिक खराब हो गई, किसी का आईना टूट गया, मुझे बहुत बुरा लगा था.'
'वो ऐसा कैसे कर सकते हैं? दूसरे लोगों ने पैसे लगाए हैं, ये उनकी रोजी-रोटी है. आप किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन फिर भी ये होता है.'
ऋचा कहती हैं, 'शुक्र है कि अब सोशल मीडिया और फोन में कैमरा की वजह से लोगों को इस सबके बारे में पता चल गया है. लेकिन फिर भी आज ये हो रहा है. जो लोग ऐसे बर्ताव करते हैं उनका कुछ नहीं होता.'
ऋचा चड्ढा जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी. इसके अलावा को 'फुकरे 3' का भी हिस्सा हैं.