बॉलीवुड के बिंदास एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी कर ली है.
रिया कपूर और करण बूलानी 15 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
इनकी शादी के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
व्हाइट कलर की इस साड़ी में रिया बेहद खूबसूरत लगीं. रिया का ब्राइडल लुक काफी अलग रहा.
एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा ने भी अपनी बहन रिया के साथ शादी की कई फोटो शेयर की हैं.
वहीं, कजिन सिस्टर शनाया ने रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.
अनिल कपूर बेटी रिया के साथ डांस करते हुए नजर आए. ये वीडियो फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करण बूलानी से रिया की मुलाकात फिल्म 'आयशा' के सेट पर हुई थी.
रिया ने 'आयशा', 'खूबसूरत', 'वीरे दी वेडिंग' समेत कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. साथ ही वह फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं.