एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने 5 अक्टूबर को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत, जेल में बीते अपने दिनों पर दिल खोलकर बात की.
Credit: Instagram
रिया-सुशांत का साथ भले ही छूट गया है लेकिन वो आज भी एक्टर को मिस करती हैं. इसका हिंट उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने आउटफिट के जरिए दिया.
एक्ट्रेस ने ब्लू जैकेट और पैंट पहनी थी. उनकी जैकेट पर लिखा था- smash the patriarchy. इंस्टा पर अपने लुक की फोटो शेयर करते हुए रिया ने लिखा- Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you.
ये वही पावरफुल मैसेज है जो 3 साल पहले रिया की टी-शर्ट पर देखा गया था. तब वो सुशांत ड्रग्स केस में फंसने के बाद एनसीबी ऑफिस जा रही थीं. एक्ट्रेस ने पितृसत्ता को खत्म करने की बात की थी. आज भी रिया इस स्लोगन पर कायम हैं.
कॉन्क्लेव में रिया ने बताया कि उनका बस चलता तो वो 2020 से पहले ही पितृसत्ता को खत्म कर देतीं.
सुशांत हमेशा मीनिंगफुल मैसेज देने वाली टी-शर्ट पहनते थे. उनकी ज्यादातर टी-शर्ट्स पर पावरफुल स्लोगन लिखे होते थे. सुशांत की तरह रिया ने भी कई बार ऐसे आउटफिट्स पहने हैं.
बॉयफ्रेंड सुशांत की मौत के बाद रिया ने जिंदगी में काफी स्ट्रगल फेस किया. लोगों ने उन्हें एक्टर की मौत का जिम्मेदार ठहराया. रिया ने जेल में सजा काटी, करियर दांव पर लगा.
मुश्किल दिनों को झेलकर अब रिया जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने निगेटिविटी को इग्नोर कर पॉजिटिव रहना सीख लिया है. एक्ट्रेस को अब काम भी मिलने लगा है.