रोडीज में छलका रिया का दर्द, सुशांत का नाम लिए बिना कहा सबकुछ

29  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तीन साल बाद रिया चक्रवर्ती ने MTV के शो 'रोडीज सीजन-19' से अपने करियर की शुरुआत की है. शो में वो गैंग लीडर बनी हैं. 

रिया को मिले ताने

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे उन्हें लोगों ने भला-बुरा सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

कंटेस्टेंट से अपनी आपबीति शेयर करते हुए रिया कहती हैं, 'बहुत लोग बहुत कुछ बोलते हैं. मतलब मुझे भी लोगों ने बहुत कुछ कहा है.'

'ऐसे-ऐसे नाम दिए हैं. ऐसी-ऐसी चीजें कही हैं. पर क्या मैं उनकी वो चीजें मानूंगी? क्या मैं उनकी वजह से अपनी लाइफ में रुकूंगी? बिल्कुल नहीं.'

'क्या मैं उनकी आवाजों को जरा सा भी जोर दूंगी? नहीं. मेरी अपनी अंदर की आवाज है और आपकी अपने अंदर की आवाज है. आप उसे सुनिए. उन्हें भाड़ में जाने दीजिए.'

रिया की बात सुनने के बाद शो की कंटेस्टेंट और जज गौतम गुलाटी की आंखें भी नम हो जाती हैं. 

बता दें, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था. सुशांत की मौत के बाद रिया पर तमाम आरोप लगे, जिसकी वजह से उन्हें जेल की सजा भी हुई. 

फैंस ने रिया को ऑनलाइन काफी बुरा-भला कहना शुरू कर दिया. हालांकि, रिया इन सारी मुश्किलों को पार करके लाइफ की नई शुरुआत कर चुकी हैं.