शोबिज से दूर एक्ट्रेस बनी बिजनेसवुमन, पूरा किया सपना, नए ऑफिस में की पूजा

6 June 2025

Credit: Rhea Chakraborty

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती रियलिटी शो 'रोडीज' में होस्ट की पॉजीशन संभालती दिखीं. इनके गैंग का कोई कंटेस्टेंट जीत तो नहीं पाया, लेकिन सुर्खियां खूब बटोरीं. 

रिया बनीं बिजनेसवुमन

रिया की पर्सनैलिटी से काफी लोग प्रभावित हुए. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में जब रिया को जेल हुई थी, उसके बाद से ही बॉलीवुड से गायब नजर आ रही हैं.

कई साल इस केस को हो गए हैं. रिया और उनका भाई इस केस से निजात भी पा चुके हैं, लेकिन एक्टिंग में कमबैक रिया करेंगी, इसके बारे में अबतक जानकारी नहीं मिल पाई है.

पर रिया भी खाली बैठने वालों में से नहीं. इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों ने रिया को काफी सपोर्ट दिखाया है. एक्ट्रेस बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.

रिया ने भाई शोविक संग मिलकर खुद की क्लोदिंग ब्रैंड शुरू की है, जिसका नाम उन्होंने 'चैप्टर 2' रखा है. रिया ने हाल ही में खुद के नए ऑफिस में पूजा की. 

भाई शोविक और पूरे परिवार के साथ रिया ने पूजा की और नारियल तोड़ा. साथ ही भगवान का धन्यवाद भी किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज रिया ने शेयर किए हुए हैं. 

रिया ने कैप्शन में लिखा- अपने इस नए पड़ाव को शुरू करने को लेकर मैं खुश हूं और उम्मीद कर रही हूं कि मैं इसमें जरूर सफल होऊंगी.