रिया चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना किया है. वो ड्रग्स केस में जेल तक जा चुकी हैं.
एक्ट्रेस इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुई. इस एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने जेल के अंदर के एक्सपीरियंस को शेयर किया.
रिया ने बताया कि जेल की महिलाओं से उन्होंने सीखा कि खुश कैसे रहते हैं. वहीं ये भी बताया कि जब उन्हें बेल मिली थी, उन्होंने नागिन डांस किया था.
रिया बोलीं- जेल में रहना आसान नहीं होता है. आपको सोसायटी से अलग कर दिया जाता है. जेल की दुनिया बेहद अलग होती है. आपसे आपकी पहचान लेकर एक नंबर दे दिया जाता है.
आपको बताया जाता है, कब क्या खाना है, कैसे रहना है. आप सिर्फ और सिर्फ गिरते हैं. आप अपने आप को सिर्फ नीचे जाता ही महसूस करते हैं. आपको लगता है सब खत्म हो गया है.
लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि खुशी क्या होती है. आपको देखना चाहिए उन्हें. उनकी वही दुनिया हो जाती है. एक समोसा भी बंटता है ना जेल में, वो उसे बहुत चाव से खाती हैं.
उनके पास कुछ नहीं है वहां, सिर्फ एक समोसा उनकी आंखों में चमक ला देता है. वो कुछ पल की खुशी आप यहां रहकर महसूस नहीं कर पाते हैं. हम दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं, वहां वो उतने में खुश हैं.
इसी के साथ रिया बोलीं- मैंने उनसे वादा किया था कि जब मुझे बेल मिलेगी तो नागिन डांस करूंगी. लेकिन जब वो वक्त आया तो मुझे बेल मिली लेकिन मेरे भाई को नहीं मिली.
तो मेरा दिल टूट रहा था. मैं जब जा रही थी तो जेलर ने भी मना कर दिया कि रहने दो. लेकिन फिर मुझे लगा अगर मैं चली गई ऐसे ही यहां से, तो मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगी शायद, तो मैं इनका दिल तोड़ रही हूं.
फिर मैंने वहां उनके लिए, उनके साथ नागिन डांस किया. वो सब भी मेरे साथ डांस कर रहे थे. मैं वो पल नहीं भूल सकती.
2020 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के बाद पहली बार रिया ने फिर से इंटरव्यू दिया है. पहली बार रिया ने अपने पास्ट एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की है.