रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद रिएलिटी शो रोडीज से वापसी कर रही हैं. ये बताते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं.
रिया ने एक पोस्ट शेयर किया, जहां वो हेयर स्टाइल और मेकअप कराती दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
रिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- ये इंतजार का खेल बहुत लंबा चला गया. सेट पर वापस आना और काम करना, मेरे लिए इतनी बड़ी खुशी का पल है कि मैं बता नहीं सकती.
Pic Credit: Getty Images'मेरा दिल जोर से धड़क रहा है. अब मैं बस भागना चाहती हूं. मैं आप सब की शुक्रगुजार हूं. आप सबके प्यार और साथ का बहुत बहुत शुक्रिया.'
Pic Credit: Getty Imagesरिया ने आगे लिखा- वक्त बहुत खराब रहा है, लेकिन आपका प्यार हमेशा सच्चा रहा है और मेरे साथ रहा है. मेरे आंसू छलक पड़े हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं वीडियो में भी रिया अपनी फीलिंग्स को बयां कर रही हैं. उन्होंने कहा- मुझे 3 साल हो गए थे किसी सेट पर गए हुए, शूट किए, हेयर-मेकअप कराए.
अजीब बात ये है कि 3 साल पहले जब मैंने शूट किया था, तो यही सेट था और इसी वैनिटी वैन में थी. मैं बहुत खुश हूं, एक्साइटेड हूं. वेलकम बैक!
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने बेटे की मौत का इल्जाम लगाया था. इस वजह से एक्ट्रेस को जेल भी जाना पड़ा था.
रिया के खिलाफ लंबा केस और मीडिया ट्रायल चला था. लेकिन अब 3 साल बाद एक्ट्रेस के साथ चीजें नॉर्मल होती दिख रही हैं.