rhea 3ITG 1742709755334

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को सालों बाद CBI से मिली क्लीन चिट, भाई ने कही ये बात 

AT SVG latest 1

23 Mar 2025

Credit: Instgaram

rhea 3ITG 1737212344324

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लिए बीते कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे. बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया शक के घेरे में थीं.

चर्चा में रिया के भाई की पोस्ट

rhea 2ITG 1742710183792

रिया पर कई गंभीर आरोप लगे थे. इस मामले में एक्ट्रेस को जेल भी जाना पड़ा था. उन्हें और उनके परिवार को काफी ज्यादा ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. 

rhea 3ITG 1742710176544

लेकिन अब करीबन 5 सालों की जांच के बाद सीबीआई ने सुशांत राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. साथ ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी है. 

rhea 5ITG 1742710179607

बताया जा रहा है कि जांच में एजेंसी को रिया के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे ये साबित किया जा सके कि सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया गया था. 

rhea 21ITG 1742709794614

सीबीआई से सालों बाद क्लीन चिट मिलने और सुशांत मामले की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने रिएक्ट किया है. 

शोविक ने बहन रिया संग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों पहाड़ों पर सुकून से घूमते नजर आ रहे हैं. दोनों टेंशन फ्री होकर अच्छा टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. 

rhea 3ITG-1742709802714

rhea 3ITG-1742709802714

rhea 1ITG 1742709808570

वीडियो के कैप्शन में शोविक ने लिखा- 'सत्यमेव जयते'. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.

rhea 11ITG 1742709774571

शोविक चक्रवर्ती की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. हालाकि,  सीबीआई से क्लीन चिट मिलने पर रिया का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. 

rhea 20ITG 1742709792617

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत, 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची थी. पोस्टमार्टम में मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था.

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे. लेकिन सालों की जांच के बाद रिया को सुशांत की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है.