बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. रियलिटी शो 'रोडीज 19' में इन दिनों उन्हें गैंग लीडर के रूप में देखा जा रहा है.
रिया से जुड़े हैं कई विवाद
रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी. लेकिन उन्हें अपनी फिल्मों के बजाए नाम से जुड़े विवादों की वजह से पहचान मिली.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लेकर महेश भट्ट के साथ रिश्ते तक कई बार रिया चक्रवर्ती का नाम विवादों में आया. इसकी वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
रिया पर सुशांत के परिवार ने एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया था. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया.
सुशांत के सुसाइड केस के बीच कई मामले सामने आए. इसमें ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल थी. ड्रग्स मामले में रिया को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी.
सुशांत के पिता ने रिया पर 15 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद उनपर केस दर्ज कर इसकी भी जांच की गई थी.
डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ रिया चक्रवर्ती ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन्हें देखकर यूजर्स काफी भड़क उठे थे. उनका कहना था कि ये तस्वीरें आपत्तिजनक हैं.
फोटोज में रिया और महेश के अलग बॉन्ड को देखा जा सकता था. हालांकि अफवाह उड़ने लगी कि दोनों का अफेयर चल रहा है. बाद में दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.
विवादों में फंसने और जेल से बाहर आने के बाद रिया चक्रवती 3 सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं. फिर उन्हें फरहान अख्तर की शादी में देखा गया था. अब वो अपने करियर को दोबारा रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही हैं.