8 June 2025
Credit: Rhea Chakraborty
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की नई शुरुआत की है. वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन 'रोडीज' शो में गैंग लीडर जरूर बनी वो दिखाई दीं.
रिया ने भाई शोविक के साथ मिलकर खुद का क्लोदिंग ब्रैंड शुरू किया है. वो बिजनेसवुमन बनी हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में रिया ने अपनी फीलिंग बयां की.
रिया ने कहा- मुझे इस बात को अपनाना पड़ा कि एक्टिंग मेरे लिए लंबी जर्नी अब नहीं है. साल 2020 में सुंशात सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया जेल गई थीं.
साथ में भाई शोविक भी गए थे, लेकिन दोनों ही इस केस से फ्री हो चुके हैं. पांच साल बाद रिया और शोविक ने नई शुरुआत की है. खुद का नया चैप्टर शुरू किया है.
रिया ने कहा- मैं जब जेल से बाहर आई तो ऐसा नहीं था मन में कि अब काम ढूंढना है. बल्कि मन में ये था कि अब कोई काम नहीं देगा.
कोई अगर काम करना भी चाहता मेरे साथ तो वो ट्रोलिंग का शिकार होता. वो खुद भी ट्रोलिंग से डर ही रहा था. हम दोनों का ही करियर खत्म हो चुका था.
साल 2020 में जो कुछ भी हुआ, हम दोनों के लिए बहुत नुकसानदायक रहा. पर अब हमने क्लोदिंग ब्रैंड शुरू की है. ये हम दोनों के लिए नई शुरुआत है.
मैं इस बिजनेस से इतना पैसा कमाना चाहती हूं कि अगर मुझे वकील की जरूरत पड़े तो मुझे दो बार उसके बारे में सोचना ना पड़े या फिर उसकी फीस भरने के बारे में भी.