रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि भायखला जेल में बिताए दिनों ने उन्हें कैसे और क्या सिखाया.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
इसी के साथ रिया ने प्राइवेसी और व्हाट्सएप चैट को लेकर भी बात की. केस की जांच के दौरान रिया के कई मैसेज लीक हुए थे.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
इनमें उनके तब के बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत, फिल्म मेकर महेश भट्ट और उनके क्लोज फ्रेंड्स, पैरेंट्स के साथ के भी मैसेजेस शामिल थे.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
इस पर रिया ने कहा- प्राइवेसी कोई चॉइस नहीं बल्कि एक नॉर्म यानी एक पैमाना होना चाहिए. किसी को अच्छा नहीं लगेगा कोई उनकी लाइफ में झांके.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
हर किसी को प्राइवेट लाइफ जीने का अधिकार होना चाहिए. बस, अगर वो आतंकवादी नहीं है, या नेशनल सिक्योरिटी का सवाल नहीं है.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
हम अपनी लाइफ को पब्लिक करें या नहीं, ये हम चूज कर सकते हैं. लेकिन निजता का अधिकार पाने का हर किसी को हक है.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
आपको कैसा लगेगा अगर आपके बेडरूम में कैमरा लगा हो, और आप अपनी पत्नी के साथ हो. नहीं अच्छा लगेगा.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
इसी तरह मुझे भी अच्छा नहीं लगा. इसी तरह मुझे अच्छा नहीं लगेगा कि कोई भी मेरे मैसेजेस को पढ़े, चाहे मैं अपने पार्टनर को करूं, दोस्त को करूं, या परिवार को.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today
इसी के साथ रिया ने बीते वक्त पर दुख जताते हुए कहा अगर मुझे मौका मिलता तो मैं पितृसत्ता सोच को 2020 से पहले ही खत्म कर देती.
Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today