सुशांत की मौत का सच, जेल में रिया के साथ क्या होता था, पहली बार किया खुलासा

6 OCT 2023

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पहली बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात की. 

सुशांत की मौत का सच क्या?

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

एक्ट्रेस ने बताया कि सुशांत किस मेंटल हेल्थ से गुजर रहे थे. उन्होंने एडमिट किया इस बात से पूरी तरह से वाकिफ थीं. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

रिया ने कहा- आपको पता है सच क्या है? सच ये है कि मेंटल हेल्थ के बारे में इस देश में कोई ठीक से जानता ही नहीं है. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

हम मूवमेंट करते हैं. मैं खुश हूं कि अब यूथ इस बारे में बात करते हैं. लेकिन जब किसी फेमस पर्सनैलिटी को ये इशू होता है, लोग समझना ही नहीं चाहते हैं. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

इसी के साथ रिया ने कहा- मुझे ये तो कभी पता नहीं चल पाएगा कि उसने अपनी जान क्यों ली, क्योंकि मैं उसके दिमाग में नहीं घुसी थी. जैसा कि लोग मानते हैं. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

लेकिन मैं ये सच जरूर जानती हूं कि वो दिमागी रूप से ग्रस्त था. उसके मेंटल हेल्थ खराब होने का मुझे अंदाजा था. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

वो किस दर्द से गुजर रहा था ये जरूर समझती हूं. मैं यही उम्मीद कर सकती हूं कि काश मुझे पता होता. बाकि तो एजेंसी अपना काम कर रही है.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

इसी के साथ रिया ने कहा- मुझे कानून पर भरोसा है, जब वक्त आएगा, उन्हें कुछ पता चला है, वो जरूर अपना वर्डिक्ट देंगे. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

रिया ने ये भी बताया कि वो तंग आ चुकी हैं सुसाइड और ड्रग्स पर बात करते हुए. जो होगा जैसा होगा एजेंसी अपना काम करेगी.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

रिया ने जेल में 28 दिन गुजारे थे. बातचीत में उन्होंने इस पर बात की और बताया कि कैसे उन्हें जेल की महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली. वो दिन कितने मुश्किल हुआ करते थे.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

रिया बोलीं- जेल में रहना आसान नहीं होता है. आपको सोसायटी से अलग कर दिया जाता है. जेल की दुनिया बेहद अलग होती है. आपसे आपकी पहचान लेकर एक नंबर दे दिया जाता है.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

आपको बताया जाता है, कब क्या खाना है, कैसे रहना है. आप सिर्फ और सिर्फ गिरते हैं. आप अपने आप को सिर्फ नीचे जाता ही महसूस करते हैं. आपको लगता है सब खत्म हो गया है. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि खुशी क्या होती है. आपको देखना चाहिए उन्हें. उनकी वही दुनिया हो जाती है. एक समोसा भी बंटता है ना जेल में, वो उसे बहुत चाव से खाती हैं.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

उनके पास कुछ नहीं है वहां, सिर्फ एक समोसा उनकी आंखों में चमक ला देता है. वो कुछ पल की खुशी आप यहां रहकर महसूस नहीं कर पाते हैं. हम दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं, वहां वो उतने में खुश हैं. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

इसी के साथ रिया बोलीं- मैंने उनसे वादा किया था कि जब मुझे बेल मिलेगी तो नागिन डांस करूंगी. लेकिन जब वो वक्त आया तो मुझे बेल मिली लेकिन मेरे भाई को नहीं मिली. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

तो मेरा दिल टूट रहा था. मैं जब जा रही थी तो जेलर ने भी मना कर दिया कि रहने दो. लेकिन फिर मुझे लगा अगर मैं चली गई ऐसे ही यहां से, तो मैं इनसे कभी नहीं मिलूंगी शायद, तो मैं इनका दिल तोड़ रही हूं. 

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today 

फिर मैंने वहां उनके लिए, उनके साथ नागिन डांस किया. वो सब भी मेरे साथ डांस कर रहे थे. मैं वो पल नहीं भूल सकती. नीचे लेट कर नागिन डांस हो रहा था.

Credit: Rhea Chakraborty Instagram/India Today