टीवी शोज में TRP बूस्ट करने के लिए अक्सर शादियों के ट्रैक या फिर जनरेशन लीप का सहारा लिया जाता है.
टीवी शो में 12वीं शादी करेगा एक्टर
कई बार स्टार्स की शो में 3-4 शादियां भी होती दिखी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर रेयांश वीर चड्ढा 12वीं बार दूल्हा बनने जा रहे हैं.
हैरान मत होइए, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. टीवी शो 'दिल दियां गल्लां' में एक्टर रेयांश की उनकी को-स्टार संग शादी होने जा रही है. स्क्रीन पर एक्टर की ये 12वीं शादी है.
शादी के सीन को शूट करने के लिए रेयांश सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- शादी का सीक्वेंस शो की स्टोरीलाइन में बड़े ट्विस्ट और ड्रामा एड करने में बड़ा रोल प्ले करता है.
36 साल के रेयांश हंसते हुए बोले- स्क्रीन पर ये मेरी 12वीं शादी है. मुझे खुशी है कि मैं हेमा ( को- एक्ट्रेस) के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करता हूं, क्योंकि ये वेडिंग सीक्वेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
शो में एक्टर की ग्रैंड वेडिंग होगी, लेकिन रियल लाइफ में रेयांश सादगी से इंटीमेट वेडिंग करना चाहते हैं.
एक्टर ने कहा- टीवी वेडिंग लैविश, लाउड होती हैं. उनमें बहुत ताम-झाम दिखाया जाता है. कई लोगों को रियल लाइफ में भी ऐसी वेडिंग्स पसंद हैं. लेकिन मुझे नहीं है.
'मैं एक प्राइवेट इंसान हूं. मैं इंटीमेट तरीके से शादी करना चाहता हूं. मेरे लिए एक आइडल वेडिंग बीच पर परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाना है. वैसे आपको किस तरह की शादियां पसंद हैं?'