5 July 2025
Credit: Resham Tipnis
2 दिन पहले खबर आई कि मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस मराठी फेम रेशम टिपनिस के 14 साल के बेटे ने 49वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
इस खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया. पर असल में ये फेक खबर है. रेशम टिपनिस के बेटे ने सुसाइड नहीं की है. वो बिल्कुल सेफ है.
एक्ट्रेस ने फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि 'कोई मेरे बेटे मानव को लेकर फेक खबर फैला रहा है.'
'बप्पा के आशीर्वाद से वो बिल्कुल ठीक और सुरक्षित है. जिसने भी ये सब किया है उसे सालाखों के पीछे जाना पड़ेगा.'
'अगर कोई उसे ढूंढ़ने में मेरी मदद कर सकता है, तो प्लीज कमेंट में बताए.' यानी एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर झूठी है.
ये पहली बार नहीं जब किसी एक्ट्रेस की तस्वीर के साथ फर्जी न्यूज फैलाई गई है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब को लेकर फेक खबर वायरल होती रहती है.
बात करें रेशम की तो वो टीवी पर 'तू तू मैं मैं', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'अदालत' और 'घर एक सपना' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों उन्हें प्यार की राहें शो में देखा जा रहा है.