जेल में बंद साउथ एक्टर की जमानत हुई रद्द, अब पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, पोस्ट वायरल

17 Aug 2025

Photo:x/@dasadarshan

कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को उनकी फैन रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में जेल हुई थी. हाल ही में सु्प्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी.

एक्टर दर्शन की पत्नी का पोस्ट

Photo:x/@dasadarshan

अब एक्टर दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने फैंस के लिए एक गुड न्यूज शेयर की है. जिसके मुताबिक जब तक एक्टर जेल से वापस नहीं आ जाते, तब तक वह खुद उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करेंगी.

Photo:x/@dasadarshan

विजयलक्ष्मी ने एक्टर के ही सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'आप सभी अपने प्यारे स्टार के दिलों में बसे हुए हैं. जब तक वह जेल से नहीं आते, तब तक मैं उनका हैंडल संभालूंगी.'

Photo:x/@dasadarshan

दर्शन की पत्नी ने आगे लिखा, 'आप सभी जो प्यार, दुआएं और धैर्य दिखाते हैं. वह उन्हें और हमारी फैमिली को शक्ति देता है. वह जल्दी ही प्यार और ताकत के साथ वापस आएंगे.'

Photo:x/@dasadarshan

बता दें कि कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को उनके फैन रेणुका स्वामी की हत्या के आरोप में 11 जून, 2024 को गिरफ्तार किया गया था. 

Photo:x/@dasadarshan

सुप्रीम कोर्ट ने दर्शन की जमानत रद्द करते हुए कहा था कि,'ये साफ है कि हाई कोर्ट के आदेश में गंभीर कानूनी कमजोरी है.दर्शन को बरी करने का कोई वैध कारण नहीं है.

Photo:x/@dasadarshan

कन्नड़ सिनेमा के फेमस सितारों में शामिल दर्शन थुगुदीपा ने 1990 में अपना करियर शुरू किया था. उनका असली नाम हेमंत कुमार है. वो कई सफल फिल्मों जैसे 'करिया',' गज', 'नवग्रह', 'सारथी', 'बुलबुल', 'यजमान' आदि में दिखे हैं.

Photo:x/@dasadarshan

दर्शन कन्नड़ सिनेमा की दमदार शख्सियत माने जाते हैं, ऐसे में उनपर ये कत्ल का आरोप लगना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

Photo:x/@dasadarshan