हीरो नहीं खलनायकों के प्यार में पड़ीं ये खूबसूरत हसीनाएं, रचाई शादी 

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विलेन का नाम सुनते ही दिमाग में बदमाश एक्टर की छवि घूमने लगती है. हीरो से मारधाड़ करते हुए देखकर गुस्सा भी आता है. पर कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में रील लाइफ विलेन से शादी की है. 

एक्ट्रेसेस ने विलेन को दिया दिल 

रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. दमदार अभिनय से दिल जीतने वाले आशुतोष राणा ने 2001 में रेणुका शहाणे से शादी की थी. 

कशिश ग्रोवर ने इंडस्ट्री के आइकॉनिक विलेन गुलशन ग्रोवर से शादी की है. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2001 में शादी करके एक-दूजे के होने का फैसला किया.

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में विलेन की भूमिका निभाने वाले निकितिन धीर ने असल लाइफ में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की है. 

गावा डेंजोंगपा मशहूर विलेन डैनी डेंजोंगपा पर दिल हार बैठी थीं. गावा चोग्याल राजवंश की अंतिम उत्तराधिकारी हैं. इस राजवंश ने सिक्किम, अरुणाचल जैसी जगहों पर शासन किया है. 

शिवांगी कोल्हापुरे की फैमिली शक्ति कपूर से उनकी शादी के खिलाफ थी. इसके बाद उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर शक्ति कपूर से शादी की थी. 

पूजा बत्रा की पहली शादी अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया से हुई थी. 2012 में इनका तलाक हुआ. इसके बाद एक्ट्रेस ने पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाने वाले नवाब शाह को अपना हमसफर बनाया.

इनमें से आपका फेवरेट कपल कौन है?