'डायरेक्टर कुएं में कूदने को बोले तो कूद जाना', शाहरुख ने क्यों दी रेणुका को ये सलाह?

12 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्मों से पहले टीवी की दुनिया पर छाए हुए थे. वो 80-90s के दौरान कई हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिन्हें आज पब्लिक याद रखती है.

सुपरस्टार शाहरुख खान

शाहरुख ने दूरदर्शन के 'फौजी', 'सर्कस' जैसे हिट सीरियल में नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया. ये उनके करियर का वो दौर था जब उन्हें हर तरफ अपना नाम बनाना था जिसके लिए वो कड़ी मेहनत किया करते थे.

हाल ही में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने शाहरुख खान पर बात की जिन्होंने उनके साथ दूरदर्शन के सीरियल 'सर्कस' में काम किया था. वो बताती हैं कि सुपरस्टार शुरू से ही काफी मेहनती थे और लगातार 36 घंटों तक भी काम किया करते थे.

रेणुका ने 'फिल्मफेयर' संग बातचीत में सीरियल के बारे में बताया कि उन्हें ऊंचाई से डर लगता था. शो में उनके कुछ सीन्स ऊंचाई वाले होते थे, जिसे परफॉर्म करने में वो घबराती थीं. इस दौरान शाहरुख टीवी का बड़ा नाम थे.

रेणुका आगे बताती हैं कि शूट खत्म होने के बाद, एक दिन शाहरुख उनके पास आए और उन्हें समझाने लगे. वो एक्ट्रेस को डायरेक्टर पर भरोसा करने की सलाह दे रहे थे.

रेणुका ने कहा, 'मैं काफी डरी हुई थी क्योंकि मुझे कुंदन के साथ शूट करना था. तभी शाहरुख मेरे पास आए और मुझे बोले कि सुनो तुम एक एक्टर हो. अगर डायरेक्टर आपसे कहता है कि ये कुआं है और आपको इसमें कूदना है, तो कूद जाना है.'

'आपको ऊंचाई से डर लगता है, ये नहीं सोचना है. शाहरुख इसी तरह से काम करते हैं, उनकी काम के प्रति सोच यही है. मैंने उन्हें 36 घंटों तक लगातार काम करते देखा है. हमारी दो यूनिट होती थी और शाहरुख शो के हर फ्रेम में शामिल होते थे.'

'मैंने खुद उन्हें लगातार 36 घंटों तक शूटिंग करते देखा है. लेकिन कभी भी उनके चेहरे पर कोई परेशानी या शिकन पड़ते नहीं दिखा. उन्होंने कभी किसी भी बात को लेकर शिकायत नहीं की.'

अंत में रेणुका ने ये भी बताया कि वो शाहरुख खान की बातें सुनकर सोच में पड़ गई थीं. उन्होंने एक्टर की बात को समझा और फिर खुद को शो के डायरेक्टर के हिसाब से ढालने की कोशिश की.

बात करें शाहरुख और रेणुका के शो 'सर्कस' की, तो इस शो में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और मकरंद देशपांडे भी मेन लीड में शामिल थे. उनके शो को अजीज मिर्जा ने डायरेक्ट किया था.