8 JUNE 2025
Credit: Instagram
हम आपके हैं कौन फेम रेणुका शहाणे का मां बनने का एक्सपीरियंस काफी दुखद रहा था. उन्होंने इस बारे में गौहर खान से बात की.
रेणुका ने बताया कि वो तकरीबन 36 की उम्र में मां बनी थीं. लेकिन डिलीवरी के बाद तुरंत बाद ही उन्हें रिश्तेदारों से बातें सुननी पड़ी थी.
रेणुका बोलीं- मां बनने के बाद बहुत अकेलापन फील होता है. आपको बात करने को कोई नहीं मिलता, लोग बहुत असंवेदनशील हो जाते हैं.
मेरी मां बनने की खुशी पलभर में छिन गई थी. वो मेरी जिंदगी का बड़ा दिन था. मैं 36 की उम्र में मां बनी थी, तो मैं खुश थी कि हेल्दी बच्चा आया.
मेरी फैमिली में से किसी ने कहा था कि ओह थैंक गॉड आपको लड़का हुआ है. मुझे इतना बुरा लगा था कि लड़की होती तो आप ऐसे नहीं बोलते. मुझे ये आज भी दुख देता है.
एक मां होने की खुशी ही सिर्फ खुशी होती है. वो मेरा बच्चा है, चाहे जो हो. हालांकि इस दौरान पति राणा जी (आशुतोष राणा) ने मेरा साथ दिया और कहा कि तुम तो बस खुश रहो.
रेणुका ने साथ ही बताया कि लोग जब डिलीवरी के बाद उनसे मिलने आए तो कहा कि अब तो तुरंत वजन कर लो. उनका दिल टूट गया था.
वो बोलीं- मैंने बहुत वेट गेन कर लिया था. मां बनने के बाद टाइम नहीं मिलता, ये फैक्ट है. मैंने काम करना शुरू कर दिया था. दिन में काम, रात में बच्चे की वजह से सो नहीं पाती थी.
रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणा से 2001 में शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं- शौर्यमन राणा, सतेंद्र राणा.