26 July 2024
Credit: Amey Pandya
बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इनके साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट चर्चा में रही थी.
पर क्या आपको इसमें दिखा शाहिद कपूर का भतीजा याद है? अमय पंड्या ने ये रोल निभाया था. उस समय अमय काफी छोटे थे. लेकिन अब बड़े हो चुके हैं.
अमय को पहचान पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. अमय, अपनी पढ़ाई के साथ कमर्शियल एड्स करते हैं. साथ ही कौलेबोरेट करके शूट्स करते हैं.
अमय, अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं. साथ ही इनकी पॉपुलैरिटी भी दर्शकों के बीच बढ़ती दिख रही है. इंस्टाग्राम पर इनके डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं.
इसके अलावा अमय, टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर रहे हैं. आखिरी बार इन्हें 'टूनपुर का सुपरहीरो' और 'लफंगे परिंदे' में देखा गया था.
इसके अलावा अगर इनकी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर एक नजर दौड़ाई जाए तो इन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का सेन संग भी काम किया है.
बता दें कि अमय के पास अभी के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं, पर उनके पास लगातार ऑफर्स आ रहे हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही अमय स्क्रीन पर दिखेंगे.