1 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन और जूही चावला स्टारर फिल्म 'भूतनाथ' में नजर आए बंकू भैया आप सभी को याद ही होंगे. खुशमिजाज और नटखट बंकू ने हम सभी को खूब हंसाया था.
भूतनाथ अमिताभ और छोटे बंकू भैया की मस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब छोटे-से बंकू भैया बड़े हो गए हैं. उनका लुक भी एकदम बदल गया है.
फिल्म 'भूतनाथ' में बंकू भैया का किरदार चाइल्ड एक्टर यमन सिद्दीकी ने निभाया था. अब अमन बड़े हो गए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बंकू भैया के रूप में छोटे-से गोल-मटोल अमन सिद्दीकी अब बड़े होकर हैंडसम हंक बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
भूरी आंखें, घुंघराले बाल और स्टाइलिश आउटफिट पहने बैठे अमन काफी कूल लग रहे हैं. 'भूतनाथ' के फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि बंकू भैया अब छुटकू नहीं रहे.
बड़े होकर अमन एक्टिंग की दुनिया से दूर चले गए हैं. लेकिन म्यूजिक से उनका खास जुड़ाव है. अब वो सिंगिंग करते हैं. मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में उन्होंने परफॉर्म किया था.
अपने बचपन में अमन सिद्दीकी ने कई फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों में भी काम किया था. उन्हें क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ भी देखा जा चुका है.
फिल्म 'भूतनाथ' में बंकू के मजेदार किरदार से अमन सिद्दीकी को पहचान मिली थी. ये उस वक्त के बच्चों की फेवरेट मूवी बन गई थी.