23 साल का ये लड़का दुनिया भर में है मशहूर, दीवाने हैं कोहली, बराक ओबामा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

शादी हो या पार्टी आज कल हर जगह Calm Down गाने की धूम है. जहां भी ये गाना बजता है. सब झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. हर तरफ धूम मचा रहे गाने को नाइजीरियन म्यूजिशियन रेमा ने गाया है.

सिंगर के फैन हैं बराक ओबामा

रेमा ने Calm Down गाना एक साल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था, जिसे करोड़ों में व्यूज मिले.

सिंगर ने 8 महीने पहले अमेरिकन पॉप सिंगर सेलेना गोमेज के साथ मिलकर Calm Down का नया वर्जन रिलीज किया. सिंगर का टैलेंट देखिए इस बार भी उन्होंने गाने से धूम मचा दी. 

सेलेना और रेमा के गाने को ना सिर्फ करोड़ों में व्यूज मिले, बल्कि Calm Down बिलबोर्ड यूएस अफ्रोबीट्स सॉन्ग्स चार्ट पर नंबर एक पर पहुंच चुका है. वहीं ग्लोबल 200 चार्ट पर 5वें नंबर पर जगह बनाए हुए है. 

रेमा के गानों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. 2019 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने 44 पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट शेयर की थी. इसमें 42वें नंबर पर रेमा का गाना आयरन मैन था. 

सिर्फ बराक ओबामा ही नहीं, बल्कि होली के मौके पर विराट कोहली को भी टीम इंडिया संग बस में Calm Down गाने पर कमर मटकाते हुए देखा गया.

 23 साल की उम्र में दुनियाभर के लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले रेमा का ये सफर इतना आसान नहीं रहा. पॉपुलर होने से पहले वो चर्च में गाया करते थे. छोटी सी उम्र में ही वो अपने पिता को भी खो चुके हैं. 

सिंगर का असली नाम डिवाइन इकुबोर (Divine Ikubor) है. इन दिनों वो Rema Calm Down इंडिया टूर पर हैं. मुंबई में उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेमा 12 मई से 14 तक इंडिया में कई जगहों पर परफॉर्म करेंगे. 13 मई को मुंबई में उनका इवेंट है. शो के लिए टिकट की कीमत 799 रुपये है. 

वहीं वीआईपी टिकट की कीमत 2250 पर पर्सन है. कहा जा रहा है कि इवेंट में रेमा मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे. Lady, Dumebi, Beamer और Bounce सिंगर के टॉप गानों में शुमार हैं.