29 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस मशहूर एक्टर की साली हैं रेखा, बहन की शादी के थीं ख‍िलाफ, ऐसे हुईं तैयार

 बहन की शादी के खिलाफ थीं रेखा

बॉलीवुड डीवा रेखा अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं. 

बहुत कम लोग जानते हैं कि रेखा अपनी बहन धनलक्ष्मी सप्रू की शादी के खिलाफ थीं. इस बात का खुलासा रेखा के जीजा तेज सप्रू ने किया है. 

एक इंटरव्यू के दौरान तेज ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा, रेखा नहीं चाहती थीं कि उनकी बहन धनलक्ष्मी की शादी मेरे साथ हो. क्योंकि मैं पहले से शादीशुदा था. 

रेखा की मां पुष्पावली चाहती थी कि मैं उनके घर का दामाद बनूं. पर रेखा इसके लिए खिलाफ थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनकी बहन के साथ कुछ गलत ना हो. 

एक्टर आगे कहते हैं, रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं. मेरी दूसरी शादी धनलक्ष्मी के साथ लिखी थी. मैंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया. घरवाले भी चाहते थे कि वो मेरी पत्नी बनें. 

जब रेखा ने देखा कि उनकी बहन मेरे प्यार में है और मेरे अलावा किसी दूसरे से शादी नहीं कर पाएगी. इसके बाद वो भी हमारी खुशी में खुश हो गईं. 

आज हम सब साथ में खुश हैं. रेखा की ब्यूटी और फिटनेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, वो वेजिटेरियन हैं. एल्कोहल भी नहीं लेती हैं. फिट रहने के लिए वर्कआउट भी करती हैं. 

रेखा किसी भी चीज से समझौता कर सकती हैं. पर अपनी फिटनेस को लेकर कभी लापरवाही नहीं करती हैं. 

तेजू  ‘लापरवाह’, ‘राजपूत’, ‘जियो और जीने दो’, ‘हम से है ज़माना’, ‘आंधी तूफ़ान’, ‘युद्ध’, ‘इंसाफ़ मैं करूंगा’, और ‘त्रिदेव’ जैसी तमाम फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 

फिल्मों के अलावा वो  ‘हातिम’, ‘कुबूल है’, ‘सात फेरे’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘दिल से दिल तक’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ और ‘भरतवंश’ जैसे शोज के लिए भी जाने जाते हैं.