हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी भी रखी थी.
हेमा की बर्थडे पार्टी में उनकी खास फ्रेंड रेखा भी पहुंची. दोनों का साथ में दोस्ती भरा अंदाज देखने को मिला.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा हेमा के गाल छूते और उन्हें Kiss करते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं दोनों साथ में डांस भी करते हुए दिखाई दे रही हैं.
लेकिन रेखा का ऐसा करना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर्स लिख रहे हैं- रेखा जी कभी कभी हद कर देती हैं. कुछ ज्यादा ही टची हो जाती हैं. इतना कौन बार बार छूता है.
वहीं कुछ लोग रेखा और हेमा के मिलने के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों ही ड्रीमगर्ल्स हैं, उम्र के साथ इनकी खूबसूरती बढ़ती जा रही है.
पार्टी में हेमा ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी. वहीं रेखा ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें दोनों बेहद सुंदर लग रही थी.
रेखा ने 'क्या खूब लगती हो' सॉन्ग पर हेमा के साथ जमकर डांस किया और ये सॉन्ग उन्होंने हेमा को डेडिकेट किया था. दोनों के डांस ने पार्टी में चार चांद लगा दिए थे.
हेमा मालिनी और रेखा दोनों ही एक्ट्रेसेज साउथ इंडिया से हैं. इनकी दोस्ती काफी पुरानी है और वीडियो को देखकर ये पता चलता है कि आज भी दोनों बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
हेमा और रेखा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जैसे 'धर्मात्मा', 'पलकों की छांव में','अपने'. दोनों ही अपने जमाने की लेजेंड्री एक्ट्रेसेज रही हैं.