1 DEC 2024
Credit: Credit Name
रेखा...इंडस्ट्री की एक ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जो आज भी अपने नजाकत भरे अंदाज और दिलकश अदाओं से फैंस को घायल कर देती हैं.
Credit: Credit name
रेखा अब कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में नजर आएंगी. शो का पहला टीजर सामने आ चुका है.
Credit: Credit name
टीजर में रेखा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बारे में कपिल शर्मा संग चर्चा करती हुई नजर आईं.
Credit: Credit name
दरअसल, कपिल ने रेखा संग अपने केबीसी के एक्सपीरियंस को शेयर किया. कपिल ने अमिताभ बच्चन की नकल उतारी.
Credit: Credit name
कपिल फिर अपने केबीसी के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए बोले- हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे. मेरी मां सबसे आगे की लाइन में बैठी थीं.
Credit: Credit name
बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा- देवी जी क्या खाकर पैदा किया है? कपिल अपनी मां का जवाब बताने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले रेखा ने कपिल की मां का जवाब देते हुए कहा- दाल रोटी.
Credit: Credit name
कपिल ने मां से कंफर्म किया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को यही जवाब दिया था. रेखा से अपनी मां का जवाब सुनकर कपिल भी हैरान रह गए.
Credit: Credit name
रेखा ने फिर अमिताभ और उनके शो की तरफ इशारा करते हुए कहा- मुझसे पूछिए ना...एक एक डायलॉग याद है.
Credit: Credit name
रेखा ने फिर शेर भी सुनाया. जो है- कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ..रेखा ने शो में कपिल संग डांस भी किया. उन्होंने अपने नजाकत भरे अंदाज से फैंस को दीवाना कर दिया.
Credit: Credit name
कपिल के जोक्स पर रेखा हंस-हंसकर लोटपोट हो गईं. शो में रेखा ने ये भी बताया कि वो 70 साल की हो गई हैं.
Credit: Credit name
लेकिन इस उम्र में भी एक्ट्रेस के ग्रेस, फिटनेस और खूबसूरती पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस को अब बेसब्री से शो के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार है.
Credit: Credit name