पैपराजी को रेखा ने मारा थप्पड़, देखते रह गए लोग, ऐसा क्या हुआ?

14 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने चार्म और अदाओं से हर किसी को दीवाना कर देती हैं. 68 की उम्र में भी रेखा का ग्रेस और खूबसूरती देखने लायक है.

रेखा का वीडियो वायरल

रेखा फिल्मों में तो एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो अक्सर किसी ना किसी इवेंट में शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ा देती हैं. 

रेखा बुधवार को ग्लोबल स्पा अवॉर्ड में शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने इवेंट में अपने इंडोवेस्टर्न लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली.

रेखा को फ्यूजन लुक में देखकर हर किसी की निगाहें उनपर अटक गईं. रेखा को इवेंट से बाहर आता देखकर पैपराजी भी उन्हें घेर लेते हैं. 

फिर एक पैपराजी रेखा संग फोटो क्लिक कराने के लिए उनके पास आता है. पर फोटो क्लिक कराने के बाद रेखा पैप को थप्पड़ मार देती हैं. 

लेकिन परेशान मत होइए...क्योंकि रेखा मस्ती-मजाक में ही पैप को हल्के से थप्पड़ मारती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रेखा के इस अंदाज पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो पैप बहुत लकी है, जिसे रेखा ने प्यार से थप्पड़ मारा है.  

वहीं, रेखा की तारीफ में एक यूजर ने लिखा-आपकी खूबसूरती का सीक्रेट क्या है? दूसरे ने लिखा- आपकी स्किन इतना ग्लो कैसे करती है? 

रेखा के लुक की बात करें तो उन्होंने सिल्क के चूड़ीदार पायजामे पर दुप्पटे को साड़ी की तरह रैप किया था. 

एक्ट्रेस ने मैचिंग पोटली पर्स, झुमके और गजरा लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. इस लुक में रेखा किसी डीवा से कम नहीं दिखीं.