जब शादी पर बोलीं रेखा, 'किसी औरत से क्यों नहीं कर सकती?' सुनकर हैरान रह गईं होस्ट

24  july 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा अपनी अदाकारी के साथ हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. 

चर्चा में रहती है एक्ट्रेस की निजी जिंदगी

रेखा हमेशा हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब देती हैं. कई सालों पहले रेखा जब सिमी ग्रेवाल के शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे. 

एक्ट्रेस ने शो में दूसरी शादी के सवाल पर भी ऐसा जवाब दिया था कि होस्ट समेत हर कोई दंग रह गया था.

सिमी ग्रेवाल ने रेखा से पूछा था कि क्या वो दूसरी शादी करेंगी? इसपर रेखा ने कहा था- तुम्हारा मतलब है किसी मर्द से? एक्ट्रेस के जवाब पर सिमी ग्रेवाल ने कहा था- जाहिर है महिला नहीं...इसपर रेखा तुरंत बोलीं- क्यों नहीं...?

एक्ट्रेस ने आगे कहा था- मेरे दिमाग में मैं खुद से, मेरे प्रोफेशन से और मेरे लव्ड वन्स से  शादी कर चुकी हूं. मैं स्वार्थी इंसान नहीं हूं.

शो में सिमी ने कहा था- अगर एक महिला सिक्योर है, तो इसका मतलब है कि मर्द ने उसे सिक्योरिटी की फीलिंग दी है. लेकिन रेखा ने टोकते हुए कहा- नहीं, इसका मर्द से कोई लेना-देना नहीं है. सब महिला पर ही निर्भर करता है.

बता दें कि रेखा ने पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेली हैं. एक्ट्रेस ने साल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन एक्ट्रेस के पति ने उसी साल सुसाइड कर लिया था. 

रेखा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में उमराव जान, खून भरी मांग, सिलसिला जैसी शानदार फिल्में दी हैं. 68 की उम्र में भी रेखा फैंस के दिलों पर राज करती हैं.