बीती रात मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में सितारों की महफिल सजी. Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में हसीनाओं ने जलवा बिखेरा.
सभी एक्ट्रेसेज के बीच एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने लाइमलाइट लूटी. 68 साल की रेखा सिल्क साड़ी में सजी धजी दिखीं.
पिंक सिल्क साड़ी, बालों में गजरा और गोल्डन पोटली में रेखा की खूबसूरती का जवाब नहीं. उन्हें देख किसी को उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा.
मगर फैशन इवेंट में पैपराजी को पोज देते हुए रेखा ने ऐसा कुछ किया कि वे अब ट्रोल हो रही हैं.
हुआ यूं कि रेखा पैपराजी को पोज दे रही थीं तभी वे हाथ जोड़ते हुए पीछे की तरफ झुकती हैं. मगर उनका ऐसा करना उनपर ही भारी पड़ जाता है.
पीछे झुकते हुए रेखा इतना ज्यादा झुक जाती हैं कि बाल-बाल गिरने से बचती हैं. फिर खुद को संभालने के बाद रेखा हंसती हैं.
सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग रेखा की खूबसूरती पर फिदा रहे हैं, उनके बबली नेचर की तारीफ कर रहे हैं.
दूसरी तरफ, कई लोग हैं जो रेखा को ट्रोल करते दिखे. यूजर ने लिखा- ये बुढ़ापे में ज्यादा ओवरएक्टिंग क्यों करने लगी हैं. दूसरे ने पूछा- इनको क्या हुआ?
शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- खुद को संभालो, आप रेखा हैं राखी नहीं. कईयों ने रेखा के सिंदूर लगाने पर कमेंट किए.
रेखा को ट्रोल होता देख उनके सपोर्ट्स भी बराबर कमेंट कर रहे हैं. आपको कैसा लगा रेखा का ये लुक?