25 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/@dabbooratnani
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रहीं रेखा का जलवा आज भी कायम है. अब एक्ट्रेस के फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने रेखा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उन्हें पिंक अनारकली सूट पहने हुए देखा जा सकता है. 70 साल की हो चुकीं रेखा जबरदस्त लग रही हैं.
पिंक अनारकली के साथ रेखा ने भारी-भरकम जूलरी पहनी है. माथा पट्टी और हार के साथ-साथ उन्होंने नाक में नथ, पैरों में पायल और बालों को चोटी में बांधकर उन्हें सजाया भी है.
यही आउटफिट पहनकर रेखा ने IIFA अवॉर्ड 2024 में दमदार परफॉरमेंस भी दी थी. उनके लुक और डांस के ढेरों वीडियो वायरल हुए थे.
70 साल की रेखा ने IIFA 2024 में जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी. उनके लुक और डांस के चर्चे हर तरफ हुए थे. सोशल मीडिया पर रेखा की तस्वीरें वायरल भी हुई थीं.
रेखा का लुक देख यूजर्स को उमराव जान की याद आ गई है. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें 'खूबसूरत' बताया है तो एक ने उन्हें 'कालजयी' कह दिया.
रेखा के IIFA 2025 के लुक के चर्चे भी खूब हुए थे. एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्हें इवेंट्स में चार चांद लगाते अक्सर देखा जाता है.