शनिवार शाम हुई अंबानी परिवार के इवेंट में बॉलीवुड के लेकर हॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. यहां एक्ट्रेस रेखा को ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन के साथ देखा गया.
इवेंट से रेखा की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें आराध्या को गले लगाते देखा जा सकता है. इसके अलावा वो ऐश्वर्या संग फोटो के लिए पोज दे रही हैं.
रेखा, नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में ग्रीन और येलो कलर की साड़ी पहने पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी कैरी की.
फैंस ऐश्वर्या और आराध्या को रेखा के साथ देखकर बेहद खुश हो गए हैं. ऐसे में सभी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इससे पहले भी रेखा को ऐश्वर्या के साथ पोज करते देखा गया है. इवेंट पर रेखा ने काजोल और उनकी बेटी न्यासा से भी मुलाकात की.
रेखा ने काजोल और न्यासा के साथ भी पैपराजी के सामने पोज दिए थे. साथ ही उन्होंने काजोल संग बातचीत और मस्ती भी की.
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन स्टाइलिश अंदाज में NMACC के इवेंट में पहुंची थीं. दोनों ट्रेडिशनल लुक में काफी कमाल लगीं.
इस इवेंट के पहले और दूसरे दोनों ही दिन ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का खूबसूरत सूट पहना था. वहीं आराध्या को भी क्यूट अवतार में नजर आईं.
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और उनकी खूब तारीफ भी हो रही है.