25 May, 2023 PC: Instagram

B-Grade फिल्म में काम कर चुकीं रेखा,  दिए इंटीमेट सीन्स, थिएटर्स के बाहर लग गई थीं लाइनें


बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. 

बी-ग्रेड फिल्म में दिखीं रेखा


इनमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी हैं. रेखा ने करियर की शुरुआत में अपने बोल्ड अंदाज और दिलकश अदाओं से फैंस की धड़कनें तेज कर दी थीं. 


साल 1974 में आई फिल्म 'प्राण जाए पर वचन न जाए' में रेखा ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. उन्होंने इस फिल्म में तवायफ का किरदार निभाया था. 


फिल्म में रेखा के सेमी न्यूड सीन्स ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी थी. लोग रेखा को देखने सिनेमाघरों तक खिंचे चले जाते थे.


बताया जाता है कि जब रेखा की फिल्म  'प्राण जाए पर वचन न जाए' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब थिएटर्स के बाहर लंबी लाइनें लग गई थीं. 

रेखा की ये बी-ग्रेड फिल्म थी, जिसे एस अली राजा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से रेखा ने साबित किया था कि वो हर तरह से रोल कर सकती हैं. 

फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. 


रेखा बी ग्रेड फिल्म 'कामसूत्र' जैसी इरॉटिक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की इस फिल्म ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 


रेखा की बात करें तो उन्होंने महज 6 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगू  फिल्मों में भी काम किया है.