44 साल बाद लौटी 'उमराव जान', स्क्रीनिंग में रेखा ने लूटी लाइमलाइट, अनिल कपूर संग झूमीं

27 June 2025

Credit: Yogen shah

मुंबई में बीती रात फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज हुई है.

उमराव जान की स्क्रीनिंग

प्रीमियर नाइट में एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने अपने हुस्न का जलना बिखेरा. एथनिक लुक में वो स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपनी अदाएं और नजाकत भी दिखाई.

अपने आइकॉनिक लुक से रेखा ने सबका दिल जीता. पैप्स को पोज दिए. इस दौरान रेड कारपेट पर रेखा ने कैमरे पर डांस किया.

स्क्रीनिंग को बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अटेंड किया था. अनिल कपूर भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने रेखा संग डांस किया.

रेखा ने रेड कारपेट पर अनिल का हाथ पकड़ा और झूमने लगीं. लेजेंडरी एक्ट्रेस का ये मस्तीभरा अंदाज सबको बेहद पसंद आया.

Credit: Social media

रेखा का स्क्रीनिंग के दौरान तब्बू संग बॉन्ड भी दिखा. दोनों एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे को गले से लगाया और खूब बातें कीं.

आलिया भट्ट, आमिर खान, हेमा मालिनी, एआर रहमान, जाह्नवी कपूर ने भी स्क्रीनिंग को अटेंड किया था. फिल्म को 44 साल बाद 4K वर्जन में री-रिलीज किया गया है.

स्क्रीनिंग में रेखा ने लाइमलाइट लूटी. उनकी क्लासिकल फिल्म उमराव जान 1981 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आज भी पसंद की जाती है.

इसमें रेखा की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था. मूवी को मुजफ्फर अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी.

Credit: India Today