23 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रेखा भारद्वाज हिंदी सिनेमा की जानी मानी सिंगर हैं. 'नमक इश्क का', 'कबीरा' और 'हमरी अटरिया पे' समेत कई हिट गाने उन्होंने गाए हैं.
कॉन्सर्ट में रेखा भारद्वाज रंग जमा ही रही थीं कि ऐसा कुछ हो गया, जिससे वो गुस्सा हो गईं और उन्होंने अपने अंदाज में ऑर्गेनाइजर्स को झाड़ भी लगा दी. इतना ही नहीं, उन्हें अपनी परफॉरमेंस को बीच में रोकना पड़ा.
रेखा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें परेशान होते देखा जा सकता है. सिंगर 'लंबी जुदाई' गाना गाने की कोशिश कर रही थीं कि तभी पटाखे छोड़ दिए गए.
रेखा भारद्वाज ने पहले आंख बंदकर ध्यान लगाने की कोशिश की, लेकिन उनसे ये नहीं हुआ तो वो बोलीं, 'ये पटाखे बहुत अनम्यूजिकल हैं. बहुत गलत वक्त पर गए हैं.'
हाथ में माइक पकड़े रेखा भारद्वाज ने पटाखों के बंद होने का इंतजार किया. लेकिन उनके बंद न होने पर वो और नाराज हो गईं. उन्होंने कहा, 'बेचारे जो सो गए होंगे आसपास उनको तकलीफ होगी.'
रेखा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देख यूजर्स भी ऑर्गेनाइजर्स को खरी-खरी सुना रहे हैं. तो वहीं सिंगर के शांत स्वभाव की तारीफ भी हो रही है.