'आदमी सही हो तो प्यार एक बार ही काफी है' रेखा ने किसकी तरफ किया इशारा?

9 DEC 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर इस बार लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत की, और अपनी जिंदगी में प्यार की अहमियत पर बात की. 

रेखा का प्यार पर विचार

रेखा ने इशारों इशारों में अपनी लव लाइफ पर बात की और बताया कि सच्चा प्यार एक बार ही होता है. इंसान सही हो तो एक बार का प्यार काफी है. 

रेखा ने कहा- मेरे ख्याल से अगर सही आदमी हो तो एक ही बार काफी है, कितनी बार कितने आदमी करेंगे?

इसके बाद सेल्फ लव को अहमियत देते हुए रेखा ने कहा- मेरा तजुर्बा ये है कि... मैं अपनी बात कर सकती हूं. सबसे पहले तो मैं सब चीज से प्यार करती हूं.

काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, नेचर से, लेकिन सबसे ज्यादा मैं प्यार करती हूं खुद से. रेखा ने बताया कि खुद से प्यार करना कितना जरूरी है.

अमिताभ बच्चन के लिए रेखा का झुकाव किसी से छुपा नहीं है. शो पर उन्होंने बिगबी के चार्म की भी बात की और बताया कि वो कौन बनेगा करोड़पति का हर एक एपिसोड देखती हैं.

रेखा ने इसी के साथ ये भी बताया कि अमिताभ के साथ शूटिंग करना कितना करिज्मैटिक होता था, उन्हें डांडिया नहीं भी आती थी तो कर लेती थीं.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रेखा ने अमिताभ को लेकर अपनी पसंद जाहिर की हो, इससे पहले भी वो सिमी ग्रेवाल संग बातचीत में इसका जिक्र कर चुकी हैं.

रेखा ने कहा था कि दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो उनसे प्यार ना कर पाए, दुनियाभर का प्यार आप ले लीजिए और उसमें थोड़ा और मिला लीजिए, उतना मैं उनके लिए फील करती हूं.