बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपने फिल्म करियर के साथ-साथ पर्सनल रिलेशन्स को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.
एक्ट्रेस आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइये आपको बताते हैं उनकी बहन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.
रेखा की बहन धनलक्ष्मी को एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर से प्यार हो गया था, लेकिन एक्ट्रेस अपनी बहन के रिश्ते के खिलाफ थीं.
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के रोल के लिए मशहूर तेज सप्रू रेखा के जीजा हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्यों वो ये शादी नहीं होने देना चाहती थीं.
तेज ने कहा था- रेखा की मां पुष्पावली चाहती थीं कि मैं उनके घर का दामाद बनूं लेकिन रेखा इस रिश्ते के खिलाफ थीं.
उन्हें (रेखा को) इस बात का डर था कि कहीं उनकी बहन के साथ कुछ गलत ना हो जाए लेकिन रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं.
मेरी दूसरी शादी धनलक्ष्मी से लिखी थी तो मैंने पहली पत्नी से तलाक ले लिया. मेरे घर वाले भी चाहते थे कि धनलक्ष्मी मेरी पत्नी बनें.
जब रेखा को लगा कि उनकी बहन मेरे प्यार में हैं और मेरे अलावा किसी से रिश्ता नहीं जोड़ेगी तो वह भी हमारी खुशी में शामिल हो गईं...आज हम अपने रिश्ते में खुशहाल हैं.
इसी के साथ तेज ने रेखा की फिटनेस को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि रेखा ना अल्कोहल लेती हैं, न नॉन वेज खाती हैं. वो हर दिन वर्कआउट करती हैं.
तेज को लापरवाह, राजपूत, जियो और जीने दो, हम से है जमाना, आंधी तूफान, त्रिदेव, युद्ध जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.
रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1958 में इनती गुट्टू से करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार वो 2018 में आई यमला पगला दीवाना में कैमियो करती दिखी थीं.