अकेले बच्चे पालने में निकले आंसू, दिन में करती थीं 17 घंटे काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

15 Aug 2025

Photo: AFP

हॉलीवुड एक्ट्रेस रीस विदरस्पून ने अपने सिंगल मां होने के दिनों को याद किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे तलाक के बाद करियर बचाने और बच्चों को पालने में उनका हाल बुरा हो गया था.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

Photo: AFP

फिल्म 'लीगली ब्लॉन्ड' के लिए जानी जाने वाली रीस विदरस्पून ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों- बेटी Ava और बेटे Deacon के साथ फोटोज शेयर की हैं. दोनों अब 25 और 21 साल के हो गए हैं.

Photo: Instagram/@reesewitherspoon

49 साल की रीस विदरस्पून ने बच्चों की बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि तीन बच्चों को पालते हुए हॉलीवुड में करियर बनाना कैसा होता है.'

Photo: AFP

'इसमें मैंने बच्चों संग ज्यादातर वक्त ट्रेलर में बिताया, हम साथ में हमेशा सफर कर रहे थे, मेरे बच्चे मुझे लगातार करियर के लिए सलाह देते थे, ये कभी-कभी बेहद मुश्किल था.'

Photo: AFP

'मैंने 14 से 17 घंटे काम करने में रोती थी, कभी-कभी पूरी रात काम करती थी और सुबह कारपूल के लिए जल्दी उठ जाती थी. मैं हद से ज्यादा थकी हुई थी.'

Photo: AFP

रीस ने लिखा कि वो रात को घर आकर अपने बच्चों को काम के बारे में कुछ अच्छा बताने की कोशिश करती थीं ताकि वो समझें कि एक्ट्रेस कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसका कोई मतलब है और अच्छा है.

Photo: AFP

एक्ट्रेस ने अंत में लिखा, 'भले ही ये मुश्किल था लेकिन बच्चों के साथ ने मुझे एक अलग नजरिया दिया कि जिंदगी में क्या जरूरी है.'

Photo: AFP

रीस विदरस्पून ने रायन फिलिप से पहली शादी की थी. दोनों का तलाक 2006 में हुआ. इसके बाद उन्होंने जिम टोथ से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ. जिम से भी एक्ट्रेस का तलाक हो गया है.

Photo: AFP