18 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी पर बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर, नहीं है पछतावा, फिर क्यों हुआ तलाक?

रीना रॉय और मोहसिन खान की कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय संग अपनी शादी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में बात की है.

मोहसिन ने जी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्हें रीना संग शादी पर कोई पछतावा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि शादी से पहले उन्होंने एक्ट्रेस की कोई फिल्म नहीं देखी थी.

उन्होंने कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने एक इंसान से शादी की थी. मुझे नहीं पता था कि वो कौन हैं और कहां से आई हैं. लेकिन मैंने फैसला किया था कि मैं पाकिस्तान में रहना चाहता हूं.'

मोहसिन आगे बताते हैं, 'मैंने शादी से उनकी फिल्में नहीं देखी थीं. कोई इस बात पर भरोसा नहीं करता. अगर मैं घर से निकल रहा हूं और अमिताभ बच्चन का सीन आए तो मैं देख लिया करता था.'

उन्होंने कहा, 'मैं खूबसूरती से कभी इम्प्रेस नहीं हुआ. मुझे अच्छे लोग पसंद थे.' 1983 में मोहसिन से शादी के बाद रीना ने फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले ली थी. 

रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी भी है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी और मोहसिन काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा रीना ने बताया था कि मोहसिन ने उन्हें अपने साथ लंदन शिफ्ट होने और ब्रिटिश नागरिकता लेने के लिए कहा था. लेकिन वो नहीं मानी थीं.

रीना और मोहसिन 90s के समय में अलग हो गए थे. कहा जाता है कि मोहसिन के लाइफस्टाइल के साथ रीना नहीं रह पाई थीं. शुरुआत में उन्होंने बेटी सनम की कस्टडी भी खो दी थी.

हालांकि मोहसिन के दूसरी शादी करने के बाद उन्हें बेटी की कस्टडी मिल गई थी. हाल ही में रीना रॉय को इंडियन आइडल 13 में देखा गया था.