14 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख यूथ की फेवरेट हैं. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अली गोनी संग नजर आ रही हैं.
स्क्रीन पर हंसने मुस्कुराने वाली रीम को लेकर कम लोग जानते हैं कि उनका बचपन ट्रॉमा में बीता था. एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस पर बात की.
वो अपनी मां संग नजर आईं. उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए. एक्ट्रेस ने पेरेंट्स के तलाक और सौतेली बहन का जिक्र किया.
वो कहती हैं- हां, मेरे पेरेंट्स का तलाक हो चुका है. मैं इसे कंफर्म करती हूं. पेरेंट्स को अलग हुए 4 साल बीत गए हैं.
रीम ने बताया उनकी एक सौतेली बहन है. जो कि सोशल मीडिया पर बड़ी मिस्ट्री है. कई लोग पूछते हैं मेरे और मां संग दिखने वाली वो लड़की कौन है.
मेरी बहन एयर होस्टेस है. वो मेरे लिए बहन से बढ़कर है. लोग हमारे रिश्ते को लेकर मनगढ़ंत बातें बनाते रहते हैं. इसलिए अब मैं चीजों को क्लियर कर देती हूं.
रीम के मुताबिक, लोग उनकी मां को बिना वजह के ट्रोल करते हैं. कहते हैं क्यों वो मुझे ऐसे कपड़े पहनने देती हैं. कोई कहता है- बेटी को कैसे कपड़े पहनाते हो, शर्म नहीं आती?
रीम ने कहा उनका बचपन बुरे अनुभवों के साथ बीता था. वो कहती हैं- मैं डरी सहमी रहती थी. फिल्म 'तारे जमीन पर' के बच्चे की तरह.
मैंने घर में हिंसा देखी थी. बाहरी दुनिया की तरह अगर घर पर भी गुस्सा और शोर सुनने को मिले तो आपका सेफ स्पेस कहां होगा.
रीम की मां ने कहा कि उनकी इंटरफेथ मैरिज को लेकर लोग खिलाफ थे. परिवार ने 5 साल उनसे बात नहीं की थी.
जब घरवालों ने रीम को टीवी पर देखा, तब उन्होंने बात करनी शुरू की. रीम की मां को अफसोस है कि परिवार की नाराजगी की वजह से वो भाई की शादी अटेंड नहीं कर पाई थीं.