30 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख ने तय किया है कि वो अगले 5 साल में शादी करेंगी अगर नहीं हो पाई तो एक बेबी गर्ल को गोद ले लेंगी.
रीम ने इसका खुलासा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में किया और अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र भी किया.
रीम बोलीं- मैं बहुत ओल्ड स्कूल हूं. खासकर प्यार के मामले में, मुझे नहीं लगता कि कोई 22 साल की उम्र में ऐसे कहेगा कि कोई अच्छा लड़का हो तो बताना.
लेकिन मैं खुद को वैसे ही देखती हूं. अगर मुझसे कोई पूछे न कि अगले 5 साल में क्या करना चाहती हो? तो मैं कहूंगी शादी करके सेटल होना.
मैं डेटिंग के चक्करों में नहीं पड़ती क्योंकि मुझे पता है कितना दर्द होगा. मैं चाहती हूं लव रोमांस मिले, प्यार कहते हैं सच्चा वाला, मुझे वो चाहिए.
ऐसा नहीं कि मैं जिसे डेट करूं उसी से शादी होगी. लेकिन वो ऐसा इंसान होगा जिसका भी माइंडसेट मेरे जैसा होगा. उसे भी सेटल होना होगा, टाइमपास नहीं चाहिए.
रीम आगे बोलीं- मैं तो अरेंज मैरिज के लिए भी तैयार हूं. मेरा एक फेज था जहां मैं किसी से बहुत अटैच्ड थी, ये कुछ 4 साल पुरानी बात है.
लेकिन 6 महीने सिर्फ बातचीत करके ही हमें समझ आ गया कि ये नहीं हो पाएगा. इसलिए हम अलग हो गए. लेकिन जैसे अधूरा प्यार जहन में रह जाता है मेरे साथ वही हुआ.
रीम ने बताया कि मेरी मां को सब पता होता है. मैं किसी से मिलने भी जाती हूं तो उन्हें बताकर जाती हूं. वो ये भी जानती हैं कि वो 6 महीने वाला प्यार मुझे और किसी से नहीं मिला.
बस इतना है कि मैं उस तरह की डेटिंग वाली इंसान नहीं हूं और न ही मुझे कोई जल्दी है. मेरा बहुत सेट है कि 5 साल में शादी करनी है. अगर नहीं हुआ तो मैं एक बेबी गर्ल अडॉप्ट करूंगी और अपनी जिंदगी जीऊंगी.
रीम ने कहा जैसे मैं अपनी मां के साथ रहती हूं. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं चाहती हूं मेरी जल्दी शादी हो ताकि मेरी मां के साथ मेरा बच्चा रह सके.