15 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.पैप्स ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर उनसे सवाल किया था. जिसपर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला रिएक्शन सामने आया.
रीम के प्लेन क्रैश हादसे पर रिएक्शन देने को लेकर खूब आलोचना हुई. अब खुद एक्ट्रेस ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी सफाई दी है. रीम ने लिखा है कि उनसे पैप्स ने सवाल ठीक तरह से नहीं पूछा था जिससे वो कंफ्यूज हो गई थीं.
रीम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लिखा, 'सबसे पहले जो लोग मुझे प्लेन क्रैश के बारे में मालूम नहीं होने पर ट्रोल कर रहे हैं, वो सभी रुक जाएं. मेरी सगी बहन एयर इंडिया के लिए बतौर कैबिन क्रू काम करती है.'
'जब प्लेन क्रैश हुआ तब सबसे पहले मुझे मालूम पड़ा था. मैंने उन्हें टूटते हुए, घर बैठे रोते हुए और अपने साथी क्रू मेंबर्स को खोने का दुख जताते हुए देखा है. ये मेरे लिए सिर्फ हेडलाइन नहीं, बल्कि एक पर्सनल बात है.'
'दूसरा, एक पैप ने मुझसे पूछा कि कल के बारे में कुछ बोलो, ना कि कल के प्लेन क्रैश के बारे में कुछ बोलो. ये दिल तोड़ने वाला है कि लोग कितनी जल्दी अंदाजे लगा लेते हैं. अगर मैं बेखबर लगी, तो इसका मतलब ये नहीं था कि मुझे परवाह नहीं.'
'असल में मुझसे उस घटना के बारे में सीधे तौर पर कुछ पूछा ही नहीं गया और मैं खुद से इतनी सेंसेटिव बात पर बोलना शुरू नहीं करना चाहती थी जब तक मुझसे सीधे तौर पर ना पूछा जाए.'
'अंत में, मैं आमतौर पर मीडिया के सामने खड़े होकर बातें करने से बचती हूं. जो लोग मुझे इनसेंसेटिव कह रहे हैं, उनसे बस इतना कहना है कि प्लीज समझें कि मैं अपने दुख को कैमरों के सामने, पब्लिकली जाहिर नहीं कर सकती.'
'फिर पलटकर नॉर्मल या बेपरवाह बर्ताव नहीं कर सकती. वो मैं नहीं हूं. मैं इस तरह से अपने दर्द को महसूस या जाहिर नहीं करती. ये चोट मेरे दिल के इतने करीब लगी है कि मैं उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती.'