19 June 2025
Credit: Instagram
रीम शेख इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में धमाल मचा रही हैं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में उन्होंने करियर पर बात की.
रीम ने कहा कि वो अपने करियर की ग्रोथ को लेकर खुश हैं. उनके दोस्तों का सोशल मीडिया पर तगड़ा फैंडम हैं. उनके पास ये सब नहीं है, फिर भी उन्हें कोई मलाल नहीं है.
रीम के मुताबिक, जैसा कंटेंट उनके दोस्त बनाते हैं वो ऐसा नहीं कर सकतीं. इसमें बहुत मेहनत लगती है. उनके पिता भी उन्हें सोशली एक्टिव ना रहने पर ताने देते थे.
लेकिन वो ये नहीं समझते थे कि वो दिन में 12-13 घंटे शूट किया करती थीं. फिर 4 घंटे उनके ट्रैवल में बीतते थे. उनके पास रील या वीडियो बनाने का वक्त नहीं रहता था.
इंडस्ट्री में फीमेल के स्ट्रगल पर रीम ने कहा- टीवी में आपको सांस लेने की फुर्सत नहीं है. जब तक आप बड़े स्टार न बन जाओ, 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड नहीं कर सकते.
लेकिन अभी मैं उस लेवल तक नहीं पहुंची हूं. मैं लगातार टीवी पर काम करती रही हूं. मैंने ये रास्ता चुना था क्योंकि मैं खुश थी और संतुष्ट भी.
रीम ने कहा आजकल प्रोड्यूसर्स फॉलोअर्स देखकर कास्टिंग करने लगे हैं. उनके जान पहचान वाले प्रोड्यूसर ने बताया कि उन लोगों पर कास्टिंग का काफी प्रेशर है.
कई ने मुझे ये कहकर रिजेक्ट किया कि आपकी एक्टिंग अच्छी है. लेकिन उस एक्ट्रेस के फॉलोअर्स और रीच आपसे ज्यादा है. वेब शो के लिए ऐसा हुआ था.
रिजेक्शन को हैंडल करना मुश्किल है. आपको इमोशनली और मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता है. आपको प्रैक्टिल होना होगा क्योंकि यहां रिजेक्शन झेलने ही होंगे.