17 April 2025
Credit: Instagram
इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी से हर तरफ ट्रोल हुईं 'रिबेल किड' उर्फ अपूर्वा मखीजा इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल समय से गुजर रही हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स से मिली जान से मारने और रेप की धमकियो के बाद, अपूर्वा ने अपना मुंबई वाला घर छोड़ने का फैसला किया है. उनके फैंस इस खबर से काफी चौंक गए हैं.
अपूर्वा ने अपनी इंस्टा स्टोरी वीडियो शेयर की थी जिसमें वो अपने घर की लाइट्स ऑफ करती दिखीं. उनके घर के लिविंग एरिया में कई सारी बोतलें और कार्डबोर्ड के बॉक्स पड़े थे. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो अब मुंबई छोड़कर जा रही हैं.
चार महीने पहले ही अपूर्वा ने अपने नए घर का पूरा टूर सोशल मीडिया पर फैंस को कराया था. उनके लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे गुजरे हैं जिससे वो अब उबरने की कोशिश कर रही हैं.
अपूर्वा ने महज 10 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर कई लोगों के ऐसे मैसेज भी आए हैं जो जानते हैं कि वो कहां रहती हैं.
फिर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो रोते-रोते अपनी आपबीती सुना रही थीं. उन्होंने बताया था कि सोशल मीडिया पर उनकी कहानी को गलत तरीके से दिखाया गया और उन्हें इससे काफी दुख पहुंचा था.
कुछ महीनों पहले रणवीर इलाहाबादिया ने भी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलासा किया था कि उन्हें कई यूजर्स से जान से मार देने की धमकियों वाले मैसेज आए हैं. अब हाल ही में वो अपना पॉडकास्ट फिर से शुरू कर चुके हैं.
हालांकि इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कॉमेडियन समय रैना ने कोई अपडेट शेयर नहीं की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए थे और सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी.
बात करें लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी की, तो समय रैना के शो पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर एक अश्लील कमेंट किया था. इससे यूजर्स भड़क गए और अलग-अलग राज्यों में रणवीर समेत शो पर आए सभी स्टार्स पर केस दर्ज करवा दिए गए.