एल्विश ने कैसे हिलाया बिग बॉस का 'सिस्टम'? ये हैं BB OTT जीतने की बड़ी वजहें

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 अगस्त 2023

24 साल के एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर एक बड़ी मिसाल कायम कर दी है. एल्विश ने इतिहास रचने के साथ शो का मौसम ही बदल डाला.

एल्विश ने रचा इतिहास

बीते 16 सालों में एल्विश पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड हैं, जिन्होंने विनर का खिताब अपने नाम किया है. अपनी जीत से उन्होंने कई लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं, क्योंकि बिग बॉस में आने वाले कई सितारों को ऐसा लगता था कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कभी शो नहीं जीतता है. 

लेकिन एल्विश ने अपनी जीत से ये साबित कर दिया है कि जीतने के लिए बिग बॉस में ज्यादा दिन गुजारना मायने नहीं रखता है, बल्कि स्मार्ट गेम प्लान और सच्चाई से शो जीता जाता है.  

वाइल्ड कार्ड होकर एल्विश ने कैसे बाजी मारी और अपनी जीत से बिग बॉस में कैसे इतिहास रचा? आइए जानते हैं कि उनके शो का विनर बनने की बड़ी वजहें...

1. बिग बॉस ओटीटी-2 में एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री ही इतनी धमाकेदार थी कि उन्हें देखकर सभी घरवालों को जोर का झटका लग गया था. एल्विश ने शो का हिस्सा बनकर इसमें जान डाल दी.

2. जब बड़े-बड़े टीवी सितारे शो में सिर्फ टाइम पास कर रहे थे, तब एल्विश ने उनका भी सिस्टम हिला दिया. एल्विश शो में चार्म लेकर आए. 

3. एल्विश के वन लाइनर्स और मजाकिया अंदाज के भी फैंस दीवाने हो गए. सोशल मीडिया पर उनके वन लाइनर्स ट्रेंड करने लगे. उन्होंने शो में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया.

4. एल्विश की सादगी और सच्चाई ने भी फैंस का दिल जीत लिया. बीबी जैसे शोज में ज्यादातर लोग दिमाग से खेलते हैं, लेकिन एल्विश ने हमेशा दिल की सुनी. अपने दोस्तों का पूरी ईमानदारी से साथ दिया. एल्विश यारों के यार हैं.

5. एल्विश ने जब शो में गलती की, तो उन्होंने दिल से एक बार नहीं कई बार माफी मांगी. वहीं, जब जिया ने उन्हें साबुन वाला पानी पिलाया तो एल्विश ने बिना कुछ कहे उन्हें माफ कर दिया.

6. एल्विश ने शो में हमेशा दूसरों का अच्छा किया. जब ट्रॉफी जीतने पर सवाल किया गया तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए कहा कि वो अपने भाई अभिषेक को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं. एल्विश की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए. 

7. एल्विश की तगड़ी फैन फॉलोइंग और आर्मी ने भी उन्हें जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एल्विश ने वोटिंग्स में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एल्विश की जीत से आप कितने खुश हैं?