भारत छोड़ क्यों लंदन में शिफ्ट हुए विराट-अनुष्का? सामने आई असली वजह

26 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर भारत से हजारों किलोमीटर दूर लंदन में शांति भरी जिंदगी जी रहे है.

लंदन शिफ्ट हुए अनुष्का-विराट

कुछ महीने पहले माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने अपने यूट्यूब चैनल पर रणवीर इलाहाबादिया को बुलाया था. दोनों विराट कोहली के लिए अपने प्यार पर बात कर रहे थे.

इस दौरान डॉक्टर नेने ने कहा था, मैं आपको कुछ बताता हूं और ये मुझे पता चला है कि हमने एक दिन अनुष्का से बात की थी, और ये बहुत दिलचस्प है.'

'वो लंदन में शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि वो (यहां) अपने सक्सेस को एन्जॉय नहीं कर पा रहे थे. हम उनकी की चीजों को सराहते हैं, क्योंकि जो भी वो करते हैं उसे अटेंशन मिलती है.'

नेने ने ये भी कहा था कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों को नॉर्मल ढंग से ग्लैमर की दुनिया से दूर पालना चाहते थे. ये भी उनका लंदन शिफ्ट होने का मकसद है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी - वामिका और एक बेटा अकाय.