भोजपुरी स्टार्स के असली नाम जानते हैं आप?
खेसारी लाल यादव हों या रानी चटर्जी भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
भोजपुरी स्टार्स के फैन्स उनके बारे में हर छोटी से छोटी चीज जानना चाहते हैं. इसलिये आज आपको भोजपुरी सेलेब्स के असली नाम बताते हैं.
निरहुआ का असली नाम दिनेश लाल यादव है. पर दुनिया उन्हें प्यार से निरहुआ कहकर बुलाती है.
मोनालिसा की पॉपुलैरिटी से दुनिया वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस का रियल नाम अंतरा बिस्वास है.
खेसारी लाल यादव भी पहले शत्रुघ्न कुमार यादव के नाम से जाने जाते थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
फिल्मों में सिर्फ स्टार्स का काम नहीं, नाम भी बोलता है. इसलिये साबिहा शेख को अब दुनिया रानी चटर्जी के नाम से जानती है.
अभिनेता से नेता बने रवि किशन के फैंस को जानकर हैरानी होगी कि उनका असली नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है.
भोजपुरी सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला को लोग कल्लू के नाम से जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम अरविंद अकेला है.