गिफ्ट में दी झाड़ू, ऐसा था आशा का रिएक्शन, बताया कैसे हुआ पंचम दा से प्यार

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आर डी बर्मन जो एक महान म्यूजिक प्रोड्यूसर और कम्पोजर थे आज उनका जन्मदिन है. लोग उन्हें पंचम दा भी कहते थे उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री को कईं बेहतरीन गाने दिए हैं.

आशा भोंसले ने सुनाया किस्सा

एक इंटरव्यू में आशा भोंसले ने आर डी बर्मन से जुड़े एक रोचक किस्से और अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. 

आशा भोंसले ने बताया कि आर डी बर्मन बड़े ही मजाकिया स्वभाव के थे. एक बार वे डेट पर थे, और वो गिफ्ट में उनके लिए झाडू़ और गुलाब लेकर आए जिसे देखकर आशा खूब हंसी.

आशा बताती हैं कि उस दिन पंचम ने एफ्रो जैक विग्स पहना हुआ था और उनमें मिमिक्री करने का गजब का टेलेंट था. आर डी बर्मन का ये अंदाज उनके दिल को छू गया.

आशा ने बताया कि जब वो पहली बार आर डी बर्मन से मिलीं, तो उन्होनें देखा कि वो पतले से थे और उन्होनें मोटे फ्रेम का चश्मा पहना हुआ था. वो उनसे ऑटोग्राफ मांग रहे थे.

आर डी बर्मन ही वो शख्स थे जिन्होनें आशा भोंसले की सिंगिंग को पहचान दिलवाई. उन्होनें आशा को अपनी गाने की क्षमता को जानने में मदद की. दोनों ने 25 सालों से भी ज्यादा समय तक साथ में काम किया.

आर डी बर्मन और आशा भोंसले दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. बर्मन ने 1966 में रीता पटेल से शादी की थी पर वह ज्यादा न चल सकी. तो वहीं आशा ने गणपतराव भोंसले से पहली शादी की थी जिनसे उनके तीन बच्चे हुए.

राहुल देव बर्मन और आशा भोंसले ने लंबे इंतजार के बाद 1980 में शादी की क्योंकि बर्मन की मां इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थी.

आशा भोंसले का कहना है कि पंचम को अपने म्यूजिक से बेहद प्यार था. उन्होनें बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उनकी तबियत खराब रहने लगी और 54 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया.