19 Mar 2025
Credit: Instagram
दिग्गज एक्टर रजा मुराद इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. दरअसल, रमजान के पाक महीने में रजा मुराद खास दोस्त और एक्टर किरण कुमार संग शराब पीते हुए दिखाई दिए.
जश्न में डूबे रजा मुराद का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया.
रमजान में एक्टर को शराब पीता देख लोग भड़क गए हैं और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर अब रजा मुराद ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बताया है कि उन्होंने रमजान में शराब नहीं पी है, बल्कि वायरल वीडियो उनकी फिल्म की शूटिंग के समय का है, जो कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई थी.
रजा मुराद ने लिखा- प्लीज...प्लीज ये मत समझिए कि ये कोई शराब की या बर्थडे पार्टी चल रही है. ये एक अंडर प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग की क्लिपिंग है, जो कुछ दिन पहले छतरपुर दिल्ली में शूट हुई थी.
फिल्म में मेरी बर्थडे पार्टी मनाई जा रही है. ये फिल्म का सीन है. आप लोग खामखा समझ रहे हैं कि शराब की पार्टी चल रही है.
मेरा बर्थडे 23 नवंबर को आता है और ये मार्च का महीना चल रहा है. बिना सोचे समझे आप लोग समझ रहे हैं कि हम रमजान के महीने में खुलेआम शराब पी रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. ये सिर्फ फिल्म की शूटिंग का सीन है और कुछ भी नहीं.
रजा मुराद की बात करें तो उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी शानदार काम किया है. उन्होंने नमक हराम, रोटी कपड़ा और मकान, लैला मजनू जैसी क्लासिक फिल्मों में काम किया है.