6 April 2025
Credit: Ravish Desai
'मेड इन हेवन' फेम रविश देसाई पत्नी और एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर से शादी के 9 साल बाद अलग हो चुके हैं. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में अलग होने की बात कही थी.
तलाक के बाद रविश और मुग्धा दोनों ही ट्रोल्स के निशाने पर आए. यूजर्स का पूछना था कि आखिर 9 साल बाद ऐसा क्या हुआ जो अलग हो गए.
रविश ने आगे आकर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने 'सास बहू और साजिश' संग बातचीत में कहा- ऐसा जरूरी नहीं कि किसी तीसरे की वजह से हमारा तलाक हुआ है.
"दो लोग अगर तय कर रहे हैं कि वो अलग हो रहे हैं और ज्वॉइंट स्टेटमेंट में ये बात रख रहे हैं तो आप इस सिम्पल सी चीज को क्यों नहीं समझ रहे हैं."
"जो भी वजह रही, उसे आप लोग हम दोनों के ही दिल में क्यों नहीं रहने देते हो. हम लोगों को कुछ प्राइवेसी दो. आप लोग महिला की डिग्निटी पर कैसे उंगली उठा रहे हैं."
"आप लोगों को ये सब करके क्या ही हासिल हो जाएगा. हम लोग साधारण लोग हैं, हम लोगों को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें."