'जैसे अपने पत‍ि को मारा, वैसे ही मर जाओ' सिंगर को म‍िल रही नफरत, शेयर किए स्क्रीनशॉट

23 May 2025

Credit: Instagram

साउथ एक्टर रवि मोहन पत्नी आरती से अलग हो गए हैं. एक्टर ने अपनी 15 साल की शादी तोड़ी है. उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.

कनिशा का छलका दर्द

इस बीच आरती का दावा है एक्टर का सिंगर कनिशा फ्रांसिस संग अफेयर चल रहा है. कनिशा पर कपल का घर तोड़ने का आरोप लगा है. दोनों के लिव-इन में रहने की खबरें हैं.

हालांकि रवि और कनिशा ने इससे साफ इनकार किया है. बावजूद इसके कनिशा को लगातार ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. वहीं आरती को लोगों को सपोर्ट मिल रहा है.

इस सबसे परेशान कनिशा ने गुरुवार को इंस्टा स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर कर बताया उन्हें धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. लोग अश्लील कमेंट कर अपनी भड़ास उतार रहे हैं.

पोस्ट में कनिशा ने बताया कि उनका दर्द कोई नहीं जानता. सबकी उन्हें लेकर गलत धारणाए हैं. लेकिन वो दुआ करेंगी कि एक दिन सच सामने आए.

अगर वो गलत होंगी तो उन्हें भगवान सजा देंगे. तब तक के लिए उन्हें सांस लेने का इजाजत दे दी जाए. उनके खिलाफ लगातार नफरत ना फैलाई जाए.

कनिशा ने कुछ अब्यूसिव और नफरत भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने उन्हें वेश्या और गोल्ड डिगर बुलाया.

शख्स ने कनिशा से रवि मोहन को बख्शने को कहा. उसने लिखा- वेश्यावृति करो, वहां पैसा और फेम कमाओ, तुमने जैसे अपने पति को मारा वैसे ही तुम मर जाओ. रवि का घर मत तोड़ो.

ऐसे अब्यूसिव मैसेज के बाद भी कनिशा ने कहा वो कमेंट सेक्शन ऑफ नहीं करेंगी. हालातों से भागेंगी नहीं. उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है.

कनिशा ने अपील करते हुए कहा- मुझे कोर्ट में घसीटो, दायरे में रहकर नफरत फैलाओ. मुझे लगातार गालियां मिल रही हैं. बॉडी शेम किया जा रहा है. बद्दुआएं दी जा रही हैं. लेकिन कर्मा सब देखेगा.