'मैंने भगवान शिवजी को देखा है', रवि किशन का दावा, बताया कैसे हुए थे साक्षात दर्शन

24 JAN 2025

Credit: INstagram

एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन महाकाल के भक्त हैं. उनकी भगवान शिव में गहरी आस्था है. 

रवि ने महाकाल को देखा

वो दावा करते हैं कि उन्होंने भगवान शिव के साक्षात दर्शन किए हैं. शूटिंग के दौरान एक बार उन्होंने उन्हें सामने से देखा है. 

रवि किशन ने कैमरा7 से बातचीत में अपने इस डिवाइन एक्सपीरियंस को शेयर किया और बताया कि वो पहाड़ों में उनसे मिल चुके हैं. वो खुद को शिव प्रेमी कहते हैं.

रवि बोले- मुझे याद है जब मैं मनाली में मनोज बाजपेयी, मानव कॉल और पीयूष मिश्रा के साथ 1971 फिल्म की शूटिंग कर रहा था.

हमने पूरी रात शूटिंग की थी, फिर हमारे सुबह-सुबह भी कई सीन्स शूट होने थे. तो हमने लगातार काम किया था.

हम सूरज उगने का इंतजार कर रहे थे. हमारे चारों ओर पहाड़ पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ थी. अपना शॉट देते हुए मैंने सिर उठाकर जैसे ही ऊपर देखा तो मेरे सामने शिवजी थे. 

रवि आगे बोले- शिवजी पहाड़ों में चलते हुए जा रहे थे. वो बहुत बड़े दिख रहे थे. दीपक डोबरियाल और मनोज भी वहां थे, मैंने तुरंत उनसे कहा देखो...

लेकिन मुझे पता नहीं कि उन्होंने शिवजी को देखा या नहीं या उन्हें लग रहा हो कि मैं कुछ और देख के कह रहा हूं. लेकिन उस वक्त मैंने उनके दर्शन किए थे, जहां पर मैंने उनको चलते हुए देखा था.