04 Apr, 2023 Source - Instagram

नगमा के प्यार में थे शादीशुदा रवि किशन? एक्टर बोले- बीवी के पैर छूकर...

नगमा-रवि किशन हैं दोस्त

एक्टर-सांसद रवि किशन रोजाना ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस का हिस्सा होते हैं. हाल ही में एक्टर ‘आप की अदालत’ शो में पहुंचे. 


शो में उन्होंने राजनीतिक, फिल्मी करियर के अलावा एक्ट्रेस नगमा संग अफेयर की खबरों पर बात की. रवि किशन से पूछा गया कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में नगमा के साथ क्यों की?


नगमा संग अफेयर पर चुप्पी तोड़ते हुए रवि किशन ने कहा, हम दोनों साथ फिल्में करते थे, क्योंकि हमारी केमिस्ट्री लोगों को पसंद थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो रही थी. हम अच्छे दोस्त हैं. 


आगे वो कहते हैं, मैं शादीशुदा हूं. अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला का सम्मान करता हूं. मैं उनसे डरता हूं. पहले भी बता चुका हूं कि मैं अपनी पत्नी के पैर छूता हूं. वो तब से मेरे साथ हैं, जब मैं कुछ नहीं था. 


 मेरी पत्नी ने हर मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया है. इसलिए मैं उनके अलावाा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता. 


रवि किशन कहते हैं, करियर में सक्सेसफुल होने के बाद मैं घमंडी हो गया था. इसलिए मेरी पत्नी ने मुझे बिग बॉस में जाने की सलाह दी. 


रवि किशन ने कहा कि जब उन्होंने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली, तो उन्हें जिंदगी की सच्चाई समझ आई. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद में कई बदलाव नोटिस किए. 


रवि किशन और नगमा जनम जनम के साथ, गंगा और अब तो बनजा सजनवा हमार जैसे कई फिल्मों में साथ नजर आए थे. 


रवि किशन और नगमा भले ही स्क्रीन पर अब साथ नजर नहीं आते, लेकिन दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं.